अहमदाबाद, चार जून (भाषा) गुजरात सरकार बुधवार को ‘उत्सर्जन व्यापार योजना’ (ईटीएस)शुरू करेगी। इसके तहत कोई कंपनी अगर निर्धारित सीमा से अपना उत्सर्जन घटाती है तो वह अपना ‘उत्सर्जन परमिट’ बेच सकती है।सरकार ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि यह योजना विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू की जाएगी। दुनिया में अपनी तरह की यह पहली योजना होगी। इसके तहत प्रदूषक तत्वों के उत्सर्जन में कटौती करने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी यहां एक कार्यक्रम में इसे शुरू करेंगे।विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस योजना का मुख्य लक्ष्य ऐसी औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देना है जो अपने उत्सर्जन को सीमित करते हैं। यह प्रदूषण घटाने की लागत को भी कम करेगा।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘कारगर अनुपालन के लिये औद्योगिक इकाइयों को सतत उत्सर्जन निगरानी तंत्र से जोड़ा जाएगा।’’

READ MORE AT THE NAVBHARAT TIMES