Media Mention•May 24, 2022
Carbon Market: गुजरात बनेगा कार्बन मार्केट स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य, पीएम मोदी के नेट जीरो इमिशन्स मिशन की ओर बड़ा कदम
गुजरात सरकार ने कार्बन मार्केट शुरू करने की पहल के रूप में MOU किया है। इसके परिणामस्वरूप, गुजरात CO2 बाजार के क्षेत्र में देश के लिए एक प्रमुख उदाहरण बनेगा।
Via India TV
दुनिया इस समय जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या से जूझ रही है। बढ़ता प्रदूषण आज वैश्विक समस्या है। इस दिशा में गंभीर प्रयास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2070 तक भारत को नेट जीरो इमिशन्स (शून्य उत्सर्जन) तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। आज इस दिशा में देश के प्रमुख औद्योगिक राज्य गुजरात ने एक अहम पहल की है। गुजरात कार्बन मार्किट स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है।
देश की पर्यावरणीय सुरक्षा की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की मौजूदगी में गुजरात सरकार और एनर्जी पालिसी इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो एवं साउट एशिया की जे-पाक के बीच MOU पर हस्ताक्षर किए गए।