Media Mention•Jun 06, 2021
Emission Trading Scheme: औद्योगिक वायु प्रदूषण रोकने के लिए एमीशन ट्रेडिंग स्कीम शुरू करने वाला दूसरा राज्य बना पंजाब
One of India's largest Hindi language dailies, the Dainik Jagran, discusses how the emissions trading scheme could be a game changer for the state of Punjab
Via Dainik Jagran
लुधियाना, जेएनएन। Emition Trading scheme: पंजाब में बढ़ रहे औद्योगिक वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए उद्योग और विज्ञान, प्रोद्योगिकी व पर्यावरण विभागों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नई शुरुआत की है। इन विभागों ने अब्दुल लतीफ जमील पावर्टी एक्शन लैब (जे-पाल) साउथ एशिया और एनर्जी पालिसी इंस्टीट्यूट आफ शिकागो यूनिवर्सिटी (ऐपिक इंडिया) के साथ समझौता किया है। गुजरात के बाद पंजाब अब इस प्रगतिशील सोच को अपनाने वाला दूसरा राज्य बन गया है।